अर्थशास्त्र: Ghatna Chakra Economics Book in Hindi PDF Download

Ghatna Chakra Economics Book in Hindi PDF Download:- घटना चक्र अर्थशास्त्र PDF Dear Student’s pdfnote.in पर आपलोगों का स्वागत है आप सभी के लिए Ghatna Chakra Economics Book in Hindi PDF लेकर आये हैं जो की आप सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपुर्ण है जो की आपके आने वाले एग्जाम जैसे SSC, Railway, TGT,  PGT, UPPCS, Bank, PCS, GIC,JRF, L.T.Grade NET, IAS, etc.exam के लिए बहुत ही मत्वपूर्ण साबित होने वाला है|

घटना चक्र अर्थशास्त्र PDF तो दोस्तों Ghatna Chakra Economics Book in Hindi PDF ये उन सभी छात्रो के लिए है जो की हर साल परीक्षा के तैयारी में लगे रहते है जैसे की UCS, UPSC, SSC, Railway या अन्य किसी Competitive Exam के उनके लिए ये हमरे द्वारा दिए पोस्ट बहुत ही महत्वपुर्ण साबित होने वाला है तो दोस्तों इस Ghatna Chakra Economics Book in Hindi PDF को डाउनलोड करने के लिए हमरे द्वारा दिए गए लिंक पर click कर के आसानी से डाउनलोड कर सकते है|

इसे भीं जरुर पढ़े :-

Ghatna Chakra Economics Book in Hindi PDF Download

Ghatna Chakra Economics Book in Hindi PDF Download

प्रस्तुत संकलन केवल हल प्रशन पत्र की पुस्तक नहीं हैं| प्रत्येक प्रश्न के हल हेतु प्रस्तुत क्याख्या में ढेरो तथ्य सजोय गये है साथ ही मत्वपूर्ण तथ्य शीर्षक के अंतर्गत मत्वपूर्ण संभावित तथ्यों को संकलित कर दिया गया है यह संकलन प्रिक्षथियो के लिए उत्तक मार्गदर्शक सिद्ध होगा | इस संकलन के अध्यन से एक लाभ तो यह होगा की दुहराव वाले प्रश्न को हल करने में परीक्षार्थी सफल हो सकेंगे दूसरा फयदा यह होगा की कम पिश्र्ठो के अध्ययन द्वारा ही अत्यधिक संभावित अध्ययन सामग्री को आत्मसात कर सकेंगे|हल प्रश्नों की प्रस्तुति में हमरी प्रमाणिकता सिद्ध रही हैं|

इस घटना चक्र अर्थशास्त्र (सामाजिक विज्ञानं ) के वर्ष 2000 से अघतन परीक्षा तक संपन्न TGT/PGT/GIC/L.T/Grade के कुल 21प्रश्न पत्र शामिल है सामाजिक विज्ञानं के अंतर्गत भाग -1 के तहत इतिहास,भाग -2 के तहत नागरिक शास्त्र एंव भाग-3 के तहत भूगोल प्रकाशित|

Ghatna Chakra Economics Book cantets

  • व्यष्टि अर्थशास्त्र
  • समष्टि अर्थशास्त्र
  • लोक वित्त
  • मौद्रिक अर्थशास्त्र
  • अन्तर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र
  • आर्थिक एंव विकास
  • भारतीय अर्थशास्त्र
  • सांख्यकी
  • विविध
  • NET/JRF के हल प्रश्नपत्र

Ghatna Chakra Economics Question Answer

दोस्तों Ghatna Chakra Economics Book in Hindi PDF के आलावा आप सभी को Ghatna Chakra Economics नोट्स से सम्बंधित कुछ मत्वपूर्ण दिए है जो की आप सभी के आगामी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होगा |

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत फसलें सम्मिलित हैं– चावल गेहूं दलहन मोटा अनाज व वाणिज्यिक फसलें
  • कपास का प्रति हेक्टेयर उत्पादन विश्व में सर्वाधिक है– ऑस्ट्रेलिया में
  • हैंडबुक आफ एग्रीकल्चर प्रकाशित होती है– भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से
  • वर्तमान में भारतीय राज्यों में औसत प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है– गोवा में
  • भारत की राष्ट्रीय आय का प्रथम मापन किया गया– दादा भाई नौरोजी के द्वारा
  • वर्ष 1949 में भारत सरकार द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष थे– पी सी महालनोविस
  • भारत में राष्ट्रीय आय समंको को का आकलन किया जाता है– केंद्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
  • भारत में कृषि क्षेत्र श्रम शक्ति को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है– लगभग 60%
  • पीली क्रांति संबंधित है– सरसों उत्पादन या तिलहन

Ghatna Chakra Purvavlokan Question Answer

  • उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है– लखनऊ में
  • उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी– 1992
  • वर्तमान में भारत के राज्यों में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है– बिहार की
  • वर्तमान में कर्नाटक पश्चिम बंगाल गुजरात का हरियाणा में से औसत प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है- हरियाणा में
  • किसी देश की आर्थिक समृद्धि का सबसे उपयुक्त मापदंड है– प्रति व्यक्ति के वास्तविक आय
  • वह पंचवर्षीय योजना जिसमें कृषि ने ऋण आत्मक विकास प्रदर्शित किया– तीसरा पंचवर्षीय योजना
  • नीली क्रांति संबंधित है- मत्स्य उत्पादन
  • भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि एवं उससे संबंधित क्षेत्र का अंश है-17.4 %
  • 1 जुलाई 2001 से प्रारंभ कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना उपलब्ध कराती है– पेंशन तथा बीमा लाभ
  • भारतीय सब्जी शोध संस्थान स्थित है– वाराणसी में
  • विश्व में हरित क्रांति के जनक हैं- नॉर्मन ई.बोरलॉग
  • वर्ष 1949 में भारत सरकार द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष थे– पी सी महालनोविस
  • वर्तमान में कर्नाटक पश्चिम बंगाल गुजरात का हरियाणा में से औसत प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है– हरियाणा की
  • वह पंचवर्षीय योजना जिसमें कृषि ने ऋण आत्मक विकास प्रदर्शित किया- तीसरा पंचवर्षीय योजना
  • भारत में योजना आयोग की स्थापना हुई थी–  1950 ई.में
  • ऑपरेशन फ्लड-II का संबंध है– दुग्ध अपूर्ति से
  • भारतीय हरित क्रांति की जन्मस्थली है– पंतनगर
  • ऑपरेशन फ्लड का संबंध है– दुग्ध उत्पादन से
  • भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है– कृषि
  • उदारीकरण निजीकरण और भूमंडलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गई– नरसिम्हा राव द्वारा 1991 में
  • वर्तमान में देश के लिए सर्वाधिक विदेशी मुद्रा प्राप्त करने वाला कृषि उत्पादन है– कच्ची कपास

Purvavlokan Bharatiya itihas

 

Purvavlokan Bharatiya itihasBUY NOW

Ghatna Chakra Economics Book in Hindi PDF Download

दोस्तों PDF को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए Download button पर click कर के डाउनलोड कर सकते हैं |

Ghatna Chakra Economics Book in Hindi PDF Download

 

Note:- दोस्तों उमीद है की आप सभी को ये Ghatna Chakra Economics Book PDF पसंद आया होगा| अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर कीजिये ताकि वो भी परीक्षा में अच्छे अंक से पास करे| और इसके साथ आप सभी को किसी भी प्रकार के नोट्स या PDF की जरूरत पड़ती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में माध्यम से बताये|

Wait For

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *